भागलपुर, जनवरी 4 -- पीरपैंती में अदाणी द्वारा बनाए जा रहे थर्मल पावर निर्माण की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है। एक ओर जहां थर्मल पावर कैंपस में तरह-तरह के काम किए जाने लगे हैं। साफ-सफाई की जा रही है। स्टाफ के रहने हेतु केबिन तेजी से बनाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर थर्मल पावर एरिया की घेराबंदी के लिए चारदिवारी का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण एसडीएम ने किया तथा प्रगति का जायजा लिया। एसडीएम ने सीओ चंद्रशेखर कुमार, बीडीओ अभिमन्यु कुमार तथा बिजली एसडीओ शशिकांत को भी निर्माण कार्य में सतत निगरानी रखने के लिए कहा। एसडीएम ने कहा बाउंड्रीवाल का काम काफी तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...