सहारनपुर, जनवरी 5 -- रविवार की देर रात एसडीएम ने टीम के साथ रामपुर मनिहारान में तीन पनीर फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम नमूने लेकर जांच को भेजे। एसडीएम डा. पूर्वा शर्मा ने फूड निरीक्षक एसएन सिह, पुलिस टीम के साथ नगर के बाईपास रोड पर पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा। प्रशासन द्वारा देर रात की गई कार्रवाई से पनीर फैक्ट्री संचालकों में खलबली मची रही। फूड इस्पैक्टर एसएन सिंह ने बताया कि देर रात तीन पनीर फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गयी। जहां से तीन सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया है। एसडीएम डा. पूर्वा शर्मा का कहना है। कि तीन पनीर फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गयी है। खाद्य विभाग को सैंपल लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। पांच माह पहले भी रामपुर मनिहारान में प्रशासन ने पनीर की फैक्ट्रियों पर लगातार जमकर छापेमारी कर कार्रवाई करते ...