बलिया, नवम्बर 15 -- बेल्थरारोड। उप जिलाधिकारी शरद चौधरी ने गहन प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर सोनाडीह, खैरा खास, तुर्तीपार आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर डेटा संग्रह कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम चौधरी ने सुपरवाइजर्स से फीडबैक लिया तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी सुझाया। उन्होंने गणना कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गणना में किसी भी प्रकार की त्रुटि पूरे विकास तंत्र को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में सूचनाएं तथ्यात्मक, सटीक और समयबद्ध होनी चाहिए। क्योंकि योजनाओं की सफलता गणना की सटीकता पर निर्भर करती है। एसडीएम चौधरी ने कहा कि गणना पत्रक की प्रत्येक प्रविष्टि की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए तथा टीम के बीच पर परस्पर समन्वय से बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...