संभल, अप्रैल 6 -- नगर पंचायत सिरसी में शनिवार शाम को एसडीएम वंदना मिश्रा और आईपीएस आलोक भाटी ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर छापेमारी की। मौके पर मिले झोलाछाप को एसडीएम ने पुलिस हिरासत में दे दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देर शाम डॉ. मनीष अरोरा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से अस्पताल चल रहा था। अस्पताल को सीज कराकर झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...