बागेश्वर, दिसम्बर 21 -- एसडीएम वैभव कांडपाल ने नगर क्षेत्र में स्थापित पैथलॉजी लैबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान उन्हें कई अनियमितता मिलीं। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेंगे। डीएम की संस्तुति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि गत दिनों क्षेत्र में जनता दरबार आयोजित हुआ। इसमें लोगों ने क्षेत्र में स्थापित पैथलॉजी लैबों से जुड़ी शिकायतें कीं। मनमाना पैसा लेने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। जिलाधिकारी ने एसडीए को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद रविवार को एसडीएम कांडपाल ने लैबों का औचक निरीक्षण किया। कई लैबों में मानकों का अनुपालन नहीं पाया गया, जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दी है। संस्तुति के बाद आगे की कार्रवाई होगी। प्रशासन के सख्त होते...