चंदौली, मई 8 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के गरला गांव में बने जलकुंड का बुधवार को उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने निरीक्षण किया। जहां चंद्रप्रभा का पानी जलकुंड के फाटक से बेवजह लतीफशाह में बहाये जाने पर एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिन्हा से नाराजगी जताई। चेताया जलकुंड के गेट की मरम्मत जल्द नहीं कराई गई तो, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसान संगठनों द्वारा करोड़ों खर्च के बाद भी चंद्रप्रभा डैम के गेट से हो रहे रिसाव और गरला गांव के जलकुंड पर कराए गए मरम्मत कार्य के नाम पर की गई कोरमपूर्ति की शिकायत मिली थी। मामले को संज्ञान में लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी विकास मित्तल किसानों के साथ जलकुंड पहुंचे। जहां फाटक खोलकर व्यर्थ बहाये जा रहे पानी को देखकर भड़के उपजिलाधिकारी ने एक्सईएन से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं। इसके अलावा उ...