रामपुर, अक्टूबर 10 -- सावित्री देवी महाविद्यालय (पी*जी कॉलेज ) रामपुर रोड टांडा के प्रांगण में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि संदीप बडोला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसलिंग लखनऊ एवं उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर, विशिष्ट अतिथि हेमंत चौधरी ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। इस अवसर अतिथि उप जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पांच महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की हर ऊंचाई तक पहुंचने का एकमात्र माध्यम है। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय के संस्थापक राजीव कुमार वर्मा ने अतिथियों को महाविद्यालय अतिथि सम्मान देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्रबंध निदेशक ने सभी...