बाराबंकी, नवम्बर 27 -- हैदरगढ़। एसआईआर अभियान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को कस्बा स्थित सार्वजनिक विद्यालय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एसडीएम राजेश विश्वकर्मा छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। आवाहन किया कि अपने घरों एवं आस पड़ोस में एसआईआर फॉर्म को भरकर बीएलओ के पास जमा करने में सहयोग करके हुए अभियान को सफल बनाएं। छात्र-छात्राओं को एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया, विशेष ध्यान देने योग्य बातें एवं आवश्यक सावधानियां विस्तार से बताई गईं। साथ ही इसके महत्व के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह, मोनी द्विवेदी व सभी अध्यापक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...