बिजनौर, जुलाई 5 -- एसडीएम ने उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव में चौपाल आयोजित करके जन समस्याएं सुनी तथा समाधान का भरोसा दिलाया। शुक्रवार को उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव भिक्कावाला पहुंचने पर एसडीएम ऋतु रानी का ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। इसके बाद पंचायत घर परिसर में चौपाल का आयोजन करके उन्होंने जन समस्याएं सुनी। चौपाल के दौरान पेंशन, बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्याएं दर्ज कराने अथवा समस्या सम्बन्धी प्रार्थना पत्र जमा करने के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए थे। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जंगली जानवरों द्वारा फसलों का नुकसान किए जाने तथा मानव वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा जोरशोर से उठाया। इसके अलावा बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा पानी की निकासी के लिए नाली-नालों के निर्माण सहित विभिन्न समस्याएं गिनाते हुए समाधान की मांग की। इ...