प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के चुनाव में अनियमिता का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित सिंह ने एसडीएम सदर के यहां वाद दायर कर दिया है। इस पर एसडीएम ने चुनाव अधिकारी प्रो. संजय सिंह को नोटिस जारी कर दिया है। अमित ने अध्यक्ष पद पर दो मतों से मिली हार को चुनौती देते हुए पुनर्मतगणना की मांग की है। अमित ने कहा कि पूर्व में कई बार चुनाव अधिकारी से कहा कि मतगणना के दौरान गंभीर अनियमितताएं बरती गईं, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है और मतगणना में अध्यक्ष पद पर इतना कम अंतर होने के बावजूद पुनर्मतगणना न कराना न्याय की अवहेलना है। उधर बीते दिनों अमित ने कई बिन्दुओं पर चुनाव अधिकारी से जवाब मांगा था। इस पर चुनाव अधिकारी ने अम...