रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- काशीपुर। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने समय से ड्यूटी नहीं पहुंचने पर चार लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान और प्रमाण पत्र समय से जारी करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने तहसीलदार पंकज चंदोला के साथ तहसील के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने मानपुर, धनौरी, बैंतवाला, लालपुर के लेखपाल कार्यालय में नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने, पुराने सामान के निस्तारण के लिए नीलामी कराने, पुराने रिकॉर्ड को सूचीबद्ध कर सुरक्षित स्थान पर रखने, खतौनी, ई-प्रमाण पत्र में देरी नहीं करने, आरटीआई व सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय से निस्तारण करने और सुबह 10-12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर क...