बरेली, अगस्त 5 -- मीरगंज। रविवार को कांवड़ लेने जाते समय हाइवे पर घायल कांवड़ियों को देखने एसडीएम तृप्ति गुप्ता, एसओ प्रयागराज सिंह बाईपास पर स्थित अस्पताल पहुंचे। एसडीएम ने घायल कांवड़ियों का हालचाल पूछा। घायलों ने बताया वह रुकमपुर से कांवड़ियों के जत्थे संग गढ़मुक्तेश्वर जा रहे थे। कस्बा मीरगंज में बाइक से रोड पार कर रहे व्यक्ति के हाथ से टकराकर रोड पर गिर गई थी। कुलदीप, धर्मपाल एवं शेर सिंह घायल हो गए थे। एसओ ने बताया बेहोश कांवड़िया को भी होश आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...