चंदौली, नवम्बर 4 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। डाला छठ महापर्व पर गंगा और चंद्रप्रभा नदी में डूब जाने के बच्चों की मौत को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। देव दीपावली पर सरोवर और गंगा घाटों पर होने वाली आरती और दीप दान को लेकर एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया। घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने चहनिया और धानापुर और सकलडीहा विकास खंड के सरोवर और घाटों का निरीक्षण करके राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, सीओ स्नेहा तिवारी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...