मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- एसडीएम अपूर्वा यादव ने बीएलओ की ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने घर-घर जाकर उनके कार्यों की जांच की और लापरवाही बरतने वाले तीन बीएलओ पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है। तहसील क्षेत्र में चल रही एस आई आर (स्पेशल समरी रिवीजन) परिक्रिया के चलते एसडीएम अपूर्वा यादव ने कस्बे की गलियों में घर-घर जाकर खुद बीएलओ द्वारा किए जा रहे हैं वोटर फार्म वितरण कार्य को लेकर निरीक्षण किया। एसडीएम ने कार्य में लापरवाही कर रहे तीन बीएलओ को नोटिस दिए गए। एसडीएम की कार्रवाई से अन्य बीएलओ में हड़कप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...