हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- सरीला। एसडीएम ने शनिवार को उमरिया व ममना गांव स्थित गो आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशालाओं में साफ-सफाई की कमी, सर्दी से बचाव की अपर्याप्त व्यवस्था मिली। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को गोवंश को सर्दी से बचाने, अलाव की व्यवस्था कराने, नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और पशुओं का समय-समय पर उपचार कराने के निर्देश दिए। साथ ही बीडीओ सरीला व गोहांड को पत्र भेजकर गोशालाओं की नियमित निगरानी और व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार के आदेश दिए। आधार कार्ड पर खाद न मिलने से भड़के किसान सरीला। सहकारी समिति बरगवां के वितरण स्थल ममना गांव के गल्ला मंडी में आधार कार्डधारक किसानों को यूरिया खाद की बोरी न मिलने पर शनिवार को हंगामा हो गया। सूचना पर तहसीलदार राममोहन कुशवाहा मौके पर पहुंचे और किसानों की स...