अमरोहा, अप्रैल 18 -- गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने निकली एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने उझारी-ढवारसी मार्ग पर गांव गारवपुर के नजदीक गेहूं लदा ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि मंडी शुल्क की चोरी कर गेहूं को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। ट्राली में लदी गेहूं को पास के क्रय केंद्र पर तुलवा दिया। इस दौरान मंडी समिति सचिव संजीव कुमार भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक व्यापारियों द्वारा घर-घर से गेहूं खरीदकर दिल्ली-गाजियाबाद की मंडियों को सप्लाई किया जा रहा है। दो दिन पूर्व एसडीएम ने ढवारसी में दो व्यापारियों के यहां से गेहूं पकड़ा था। एक ट्रैक्टर-ट्राली भी पकड़ी गई थी। सभी गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर तौल दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...