सोनभद्र, फरवरी 3 -- म्योरपुर(सोनभद्र)। जिले के दुद्धी कोतवाली के दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर शुक्रवार की रात एसडीएम दुद्धी सुरेश राय ने पुलिस बल के साथ ओवर लोड वाहनों की जांच की। इस दौरान हाथीनाला से दुद्धी की तरह आ रहे गिट्टी लदे वाहन चालको के पास कोई कागजात नही मिला। चालको से पूछे जाने पर गिट्टी चिरमिरी छत्तीसगढ़ का बताया।जबकि वाहन डाला की तरफ से दुद्धी आ रहे थे। जांच के दौरान हाथी नाला के जंगल के बीच वाले रास्ते में भी गिट्टी लदा एक वाहन पकड़ा गया। जिसे हाथी नाला पुलिस को सुपुर्द किया गया।जबकि दो वाहनों को कोतवाली पुलिस को सौप कर परिवहन विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया है। सूत्रो की माने तो कथित बिचौलिया डाला= बिल्ली से बिना काजगजत के ही गिट्टी खरीद कर रात में दुद्धी के विभिन्न जगहों पर ले जाकर बिक्री करते है।जिससे क्रसर म...