बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत पड़री के महिला कोटेदार को एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम रश्मि यादव ने बताया कि गांव के राम नयन, माया देवी, निजामुद्दीन, रमेश कुमार सहित एक दर्जन से ज्यादा कार्डधारकों ने पड़री की महिला कोटेदार विमला के खिलाफ ऑनलाइन और लिखित शिकायती-पत्र देकर आरोप लगाया था कि जून माह में दो बार अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया गया है। इसके साथ यह भी आरोप लगया कि दो किलो राशन हर बार काटकर वितरण किया जाता है। इनके द्वारा खाद्यान वितरण में हमेशा अनियमितताएं की जाती हैं। इसके साथ कोटेदार का राशन कार्डधारकों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं रहता है। सभी शिकायतों पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक कुलभूषण व राजस्व निरीक्षक सुबाष चौबे की दो सदस्यीय टीम ने म...