काशीपुर, जून 13 -- एसडीएम चतर सिंह चौहान ने शुक्रवार को फीका नदी का निरीक्षण कर विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बारिश के बाद राजपुर में नदी का निरीक्षण किया। साथ ही बाढ़ कंट्रोल रूम में कर्मियों को तैनात रहने को कहा। एसडीएम ने बताया कि अफसरों को आपदा की स्थिति में कार्रवाई करने एवं सूचनाओं का प्रेषण करने को कहा है। उन्होंने बाढ़ चौकी इंचार्ज, राजस्व उपनिरीक्षक एवं ग्राम विकास अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने के साथ नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से पहले लोगों को सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...