बिजनौर, नवम्बर 14 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर साधो में बाल मेले एवं डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घघाटन एसडीएम धामपुर स्मृति मिश्रा ने किया। छात्रों द्वारा वेस्ट मटेरियल से निर्मित आकर्षक क्राफ्टिंग सामग्री तथा विभिन्न विज्ञान के कार्यरत मॉडल प्रदर्शित किए गए। गुरुवार को विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए एसडीएम स्मृति मिश्रा ने स्कूल स्टाफ की जमकर सराहना की। बेसिक शिक्षा के विद्यालय कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं रहेंगे। प्रधानाध्यापक रामौतार सिंह ने बताया कि यह डिजिटल लाइब्रेरी पूर्णतः जन सहयोग से निर्मित है और जनपद के परिषदीय विद्यालय में पहली डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की गई है। इसमें 12 कंप्यूटर उपलब्ध हैं, जहां बच्चे कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कहानियों की ई-कॉपी पढ़ते हैं। कार्यक्रम मे...