संभल, जुलाई 10 -- उपजिलाधिकारी आशुतोष तिवारी ने सीता रोड जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरपालिका को सड़क को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने पर जोर दिया। सीता रोड पर जर्जर सड़क के कारण स्कूली बच्चों व आमजन कर निकालना दूभर हो गया है। इस जर्जर सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे है। बुधवार की शाम एसडीएम ने सड़क की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सावन का पवित्र माह शुरू होने वाला है। इसी रास्ते से होकर मूंछो वाले शिव मंदिर पर श्रद्धालु होकर गुजरते हैं। सीता आश्रम पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। एसडीम ने सीताआश्रम पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी की वह अवैध अतिक्रमण व सड़क किनारे ठेला-खोमचा, फड़ हटा लें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो...