बरेली, दिसम्बर 23 -- मीरगंज, एसडीएम अलोक कुमार ने सोमवार को गांव लालपुर में आस्थायी गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पंजीकृत 51 गोवंशीय पशु मिले। हरा चारा, पर्याप्त भूसा और एक कुंतल चोकर मिला। गोशाला में बिजली कनेक्शन नहीं है। सोलर पैनल लगा था। एसडीएम ने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश केयर टेकर भानुप्रताप को दिए। एसडीएम ने गोवंश के हरे चारे के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश लेखपाल को दिए। एसडीएम ने बताया गोशाला में बिजली कनेक्शन करने को एसडीओ विद्युत एवं बीडीओ को पत्राचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...