रायबरेली, जून 10 -- परशदेपुर। नगर पंचायत नसीराबाद में बीते 29 मई से खाली पड़ी अधिशासी अधिकारी (ईओ) की कुर्सी पर आखिरकार सोमवार को एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीते लगभग दो माह से नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति के चलते विकास कार्य ठप पड़े थे और संविदा कर्मियों को अप्रैल माह से वेतन नहीं मिल पा रहा था। पहले दिन उन्होंने लंबित कार्यों की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...