लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- तहसील सभागार में एसडीएम डा. अवनीश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में विशेष पुनरीक्षण प्रागढ़ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता सूची से नाम हटाने की स्थिति में फोटोग्राफी व गवाहों के भी बयान दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम डा. अवनीश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम डा. अवनीश कुमार ने पहले पुनरीक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार नवंबर से चार दिसंबर तक बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं। इसके बाद नौ दिसंबर को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। नौ दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक सभी कार्यों को पूरा करने के बाद सात फरवरी 2026 को निर्वाचक...