आजमगढ़, नवम्बर 5 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सतैनी गांव में बुधवार को एसडीएम दिव्या सिकरवार क्राप कटिंग से धान की उपज का सर्वे करने पहुंचीं। उन्होंने गांव के एक किसान के खेत में धान की फसल की कटाई की। सतेनी गांव में क्राप कटिंग गाटा संख्या 03 में कुल 43.3 वर्गमीटर खेत में 17 किलोग्राम, गाटा संख्या 43 में कुल 43.33 में 16.50 की मड़ाई कर उपज प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम दिव्या सिकरवार ने किसानों को उपज की जानकारी ली। एसडीएम ने किसान को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कहा। इस दौरान कानूनगो शिवधारी भारती, लेखपाल अखिलेश तिवारी, प्रहलाद यादव प्रधान, किसान संदीप यादव, रामनारायन यादव, राजबहादुर यादव, कृष्णचंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...