बोकारो, जून 22 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बेरमो के एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा सपरिवार रविवार को चंद्रपुरा पहाड़ी के कमला मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन किए तथा विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके साथ चंद्रपुरा के बीडीओ ईश्वर दयाल महतो भी थे। मंदिर के पुजारी प्रशांत ने वैदिक मंत्रों के बीच पूजा कराई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार सहित अन्य पदधारियों ने एसडीएम व बीडीओ को माता की चुनरी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने परिवार संग मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। एसडीएम ने पहाड़ी स्थित इस मंदिर व यहां की व्यवस्था की सराहना की तथा इसके विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। मंदिर कमेटी के संरक्षक सुधीर कुमार, विनोद सिन्हा व गौतम सनातनी सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...