अंबेडकर नगर, मार्च 12 -- अम्बेडकरनगर। मंगलवार होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में सभी एएनएम की समीक्षा बैठक की जा रही थी। एसडीएम ने समीक्षा बैठक में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधित तमाम जानकारियां एएनएम को दी। कहा कि इस समय जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़ लगी हुई है ऐसी दशा में उन्हें सतर्क होकर जन्म तिथि को प्रमाणित करना होगा वह जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए किसी भी दबाव में न आए। यदि कोई भी व्यक्ति दबाव डालकर जन्मतिथि अपने मन मुताबिक लिखवाना चाह रहा है तो उसकी शिकायत एएनएम सीधे मुझसे से कर सकती हैं। अथवा सीएचसी अधीक्षक या स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुझ तक पहुंचा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...