गाजीपुर, जनवरी 27 -- जमानियां । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में चुनाव आयोग जुट गया है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को तहसील परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को करने में सहायता करती है। जिसे ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को दो यूनिटों से तैयार किया गया है। तिवारी ने कहा की कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है। ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जात...