रुद्रपुर, मई 30 -- नानकमत्ता। बरसात में अतिक्रमण के कारण पानी की निकासी नहीं होने की शिकायत पर शुक्रवार को एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने ईओ के साथ मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ईओ प्रियंका रैकवाल ने वार्ड छह की समस्या का समाधान के निर्देश दिए। ताकि पानी निकासी हो सके। वार्ड वासियों ने कहा कि बरसात में नाली का पानी घरों में घुसता है। यहां सभासद नकुल भट्ट, गौरव वर्मा, दिनेश चौरसिया, सुनील वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...