जमशेदपुर, जनवरी 29 -- धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने मानगो में दो जगहों पर छापेमारी कर बालू लोड दो 407 वाहन पकड़े। इनमें से एक पारडीह के पास जबकि दूसरा वाहन ट्रांसपोर्टनगर के पास पकड़ा गया। इसके चालक बालू का चालान दिखाने में विफल रहे। इसकी वजह से खनन विभाग को मामले की जानकारी देकर मानगो और उलीडीह थाने को इस मामले में विधिवत वाहन जब्त कर केस करने का निर्देश दिया है। अनुमंल पदाधिकारी बालू के अवैध खनन और ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रहीं हैं। धालभूमगढ़ में 40 टन क्वाट्जाइट जब्त एक अन्य कार्रवाई में जिला खनन कार्यालय ने गुप्त सूचना के आधार पर धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत मौजा कनास में लगभग 40 मीट्रिक टन क्वार्ट्जाइट पत्थर जब्त किया है। जांच में वहां अवैध भंडारण पाया गया था। ग्राम प्रधान बिरजू मुर्मू को जिम्मेनामा प...