रुडकी, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला में प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर खाद के गड्ढों पर किए गए कब्जे को बुधवार को चिन्हित किया। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उप जिलाधिकारी को भेज दी गई है। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ भूमि पर कब्जा करने की जांच करने पहुंची। कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायतों के चलते खाद के गड्ढों पर किए गए अतिक्रमण चिन्हित करते हुए एक रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...