रुडकी, जून 18 -- उपजिलाधिकारी प्रेमलाल भगवानपुर ने बुधवार को तहसील का मुआयना कर कस्बा बाजार में दुकानों के सामने बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई। नव नियुक्त उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने बुधवार तहसील प्रशासन के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुरानी तहसील के खंड विकास भवन का अवलोकन किया। साथ ही चुड़ियाला में फलदार पेड़ों के कटान को लेकर मिट्टी भराव पर भी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...