गोंडा, जून 27 -- गोण्डा। डीएम नेहा शर्मा ने गुरुवार देर शाम अपर उपजिलाधिकारी तृतीय विश्वमित्र सिंह को उपजिलाधिकारी तरबगंज के पद पर तैनाती दी है। तरबगंज के एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना का बीते दिनों शासन ने गैर जिले में तबादला कर दिया था। इसके बाद उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। दूसरी ओर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने करनैलगंज तहसील के नायब तहसीलदार सुभद्र प्रसाद को प्रभारी तहसीलदार करनैलगंज, नायब तहसीलदार तहसील मनकापुर चंदन को प्रभारी तहसीलदार मनकापुर, राम प्रताप पाण्डेय नायब तहसीलदार करनैलगंज को तहसीलदार (न्यायिक) करनैलगंज तथा अनिल कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तहसील मनकापुर को तहसीलदार (न्यायिक) मनकापुर का कार्यभार सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...