संभल, मई 2 -- स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में एक ज्ञापन उपजिलाध्यक्ष अधिकारी का सौंपा गया। जिसमें उन्होंने संविदा और आउसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में बताया। वहीं एसडीएम ने कर्मचारियों को मजूदर दिवस के बारे में जानकारी दी। संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार राजवर के नेतृत्व में गुरूवार को तहसील परिसर में काफी संख्या में संविदा और आउसोर्सिंग कर्मचारी पहुंचे। जहां उन्होंने समस्याओं को लेकर 75 पेज का एक ज्ञापन एसडीएम निधि पटेल को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारियों की शासन के आदेश अनुसार वेतन वृद्धि, आउटसोर्स कर्मचारियों का रूका हुआ 7 माह का वेतन, ईएससआई कार्ड व प्रत्येक माह की 7 तारीख तक सभी कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में और सफाई उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही कहा कि नगरपालिका लम्बे समय से कर्मचार...