बागपत, अक्टूबर 14 -- तहसील क्षेत्र के शराब ठेकों पर सोमवार शाम एसडीएम ने छापामारी कर अनियमितता पकडी। ठेका संचालकों को कडी हिदायत दी। शराब की ओवर रेटिंग समेत अनेक शिकायतों पर एसडीएम निकेत वर्मा ने मय फोर्स तहसील क्षेत्र के शराब ठेकों पर छापा मारा। खेकड़ा पाठशाला बस स्टेंड, रेलवे रोड के अलावा रटौल क्षेत्र के ठेकों का भी निरीक्षण किया। कई ठेकों पर कर्मचारी की नियुक्ति का कोई अभिलेख नही मिला। स्टाक बुक के अनुसार खामियां मिली। इस पर एसडीएम ने कडी फटकार लगाई। भविष्य में सुधार करने के निर्देश दिए। टीम में कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...