कन्नौज, अक्टूबर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा की हकीकत जानने निकले एसडीएम जब कैरदा पहुंचे तो वहां का परिषदीय विद्यालय उन्हें बंद मिला। इस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को संबंधित विद्यालय के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम ने गांव की गोशाला और निर्माणाधीन राशन दुकान का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह के साथ कैरदा गांव में निर्मणाधीन राशन दुकान और गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि निर्धारित समय 3 बजे से पहले ही गांव का कंपोजिट विद्यालय बंद है। इस पर उन्होंने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया और मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापिका बबीता सिंह से जानकारी ली, तो बताया गया कि शिक्षामित्र अरुणा राठौर अव...