भदोही, दिसम्बर 1 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कौड़र गांव निवासी अनिल सिंह ने भदोही एसडीएम को पत्रक सौंप न्याय की गुहार लगाई है। विपक्ष पर पुस्तैनी जमी पर बने मकान को तोड़कर पूरी भूमि पर कब्जा करने का अरोप मढ़ा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बताया कि पुस्तैनी जमीन पर विपक्ष द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जमीन को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। रोज मिल रही धमकी से पीड़ित पक्ष डरा हुआ है। ऐसे में मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना अत्यंत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...