रुडकी, मई 28 -- क्षेत्र के ग्राम हसनपुर मदनपुर निवासी कुछ लोगों ने अपनी मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया है। बुधवार को हसनपुर मदनपुर गांव के निवासी ग्रामीण अर्जुन करनवाल, अंजेश कुमार, सन्दीप कुमार , कुलवंत, वेदपाल, प्रवेश कुमार, सहित अन्य लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गांव में डाक्टर भीमराव आंबेडकर पार्क में लगभग 20 वर्ष से डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। एक माह से आंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा को लेकर असमाजिक तत्वों के लोगों से विवाद चल रहा है। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने मंगलवार दोपहर के समय आंबेडकर पार्क में पहुंच कर मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया है। उन्होंने महापुरुषों को अपमानित किए जान...