बरेली, जुलाई 29 -- मीरगंज। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने मंगलवार को चुरई दलपतपुर की वृहद गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गोशाला में साफ सफाई अत्यंत खराब मिली। गोशाला का नियमित सफाई नहीं हो रही है। गोशाला परिसर में जल भराव मिला। केयरटेकर ने एसडीएम को बताया गोशाला में 350 गौवंश संरक्षित हैं। संरक्षित गोवंश को पर्याप्त भूसा एवं हरा चारा निरीक्षण में नहीं मिला। चारे की मात्रा बेहद कम थी। एसडीएम ने बताया निरीक्षण में गोवंशों की स्थिति प्रथम दृष्टया संतोषजनक नहीं मिलीं। निरीक्षण आख्या उचित कार्रवाई को उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...