पौड़ी, अप्रैल 27 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम कंडी में एसडीएम दीपक रामचंद्र सेट ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव को श्रीनगर घाट से जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि गांव में गर्मियों में पेयजल की किल्लत होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में प्रवासियों को गांव आने पर पेयजल के लिए दो चार होना पड़ता है। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग भी रखी। एसडीएम ने संबंधित अफसरों को जल्द ही समस्याओं के हल के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...