अलीगढ़, जून 5 -- फोटो अलीगढ़। गांव चिलकौरा में भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी व युवा जिलाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में 32 बीघा सरकारी चारागाह व मरघट की जमीन को भूमाफियाओ से कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर किसानो व ग्रामीणो का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, तहसीलदार कोल राम अवतार सिंह ने किसानो को काफी समझाने का प्रयास किया मगर किसानो का कहना था कि जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। एसडीएम कोल महिमा राजपूत के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव हितेश चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव विनोद परदेसी, प्रदेश सचिव काकू यादव, प्रदेश सचिव विनोद चौधरी, कैप्टन मेंबर सिंह, सोनू चौधरी, मनोज...