मऊ, मई 2 -- मधुबन। उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार पर हैं। गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवकताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ ने सभागार में आयोजित बैठक में एक और दो मई को कार्य वहिष्कार का निर्णय लिया। अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विगत शुक्रवार से अधिवक्ता कार्य वहिष्कार कर आंदोलन पर हैं। एसडीएम मधुबन की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। एसडीएम द्वारा न्यायिक कार्य की गरिमा का पालन नहीं किया जा रहा है। पत्रावालियों को अनियमित ढंग से विधिक प्रक्रियाओं का पालन न करते हुए पारित किया जा रहा है। हमारी मांग है कि एसडीएम मधुबन का यहां से स्थानांतरण किया जाए। अब तक जारी सभी पत्रावालियों को तलब कर उनकी न्यायिक समीक्षा की जाए। इस अवसर पर मनोज कुमार...