सुल्तानपुर, मई 17 -- लंभुआ, संवाददाता। तीन वर्षों से लंबित समस्याओं का निस्तारण न होने पर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान ज्ञापन लेने आए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को बैरंग वापस किया। किसान एसडीएम को आकर ज्ञापन लेने की मांग पर अड़े थे। एस़डीएम के न आने पर जमकर नारेबाजी की और लखनऊ कूच कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही। शुक्रवार को लंभुआ पुरानी तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद गुट के जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा तथा युवा अध्यक्ष राजपति तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष किसान एकत्र हुए। प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से किसान समस्याओं का प्रशासन निस्तारण नहीं करा रहा है, सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। इसलिए किसानों में काफी आक्रोश ...