लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। एसडीएम के घर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मड़ियांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 30 लाख रुपये के आभूषण, पचास हजार रुपए नगद, अन्य सामान और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। गिरोह के दो सदस्य इमरान और अद्दू फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले के मुख्य आरोपी जिशान गाजी ने चोरी की साजिश रची थी। जिशान और उसका भाई मोहम्मद अरशद क्रमशः खदरा और अबरार नगर में किराये के मकानों में रहते थे। दोनों शीशे का काम करते हैं। वहीं तीसरा आरोपी मोहम्मद रियाज, जो सीतापुर के महमूदाबाद में कपड़ों का कारोबार करता है, भी वारदात में शामिल था। कार में बैठे आरोपियों को दबोचा एडीसीपी गोपी नाथ सोनी (उत्तर) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एस...