आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- निजामाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उप्र लेखपाल संघ के नेतृत्व में लेखपालों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी एसडीएम निजामाबाद के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। धरने का नेतृत्व लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाठक ने किया। इस धरने में जिले के सभी आठ तहसीलों के पदाधिकारी एवं समस्त लेखपाल शामिल हुए। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एसडीएम निजामाबाद के कृत्यों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके आचरण को अलोकतांत्रिक बताया। वक्ताओं ने एसडीएम के अप्रशासनिक पद पर स्थानांतरण किए जाने, धरनास्थल पर उपस्थित होकर सार्वजनिक माफी मांगने एवं लेखपालों के विरुद्ध की गई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को वापस लिए जाने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। संचालन लेखपाल अमित कुमार पांडेप ने...