बागपत, मई 25 -- दिगंबर जैन महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर को पदभार ग्रहण न कराए जाने को लेकर शिक्षकों का धरना देर शाम एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया। दरअसल, दिगम्बर जैन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गोविंद बाबू को कॉलेज प्रबंधन द्वारा विवि के लिखित आदेश के बावजूद पदभार ग्रहण नहीं कराया गया। इस पर शनिवार को डॉ गोविंद बाबू के साथ मूटा के पदाधिकारी व विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसर भी डीजे कॉलेज पहुँचे थे। घँटों तक प्राचार्य के साथ चली वार्ता विफल होने के बाद सभी ने प्राचार्य कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बाद में एसडीएम मनीष यादव भी कॉलेज पहुँचे थे। प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों को भी बुलाकर वार्ता हुई। समिति के सचिव के मौजूद न रहने के कारण शिक्षकों को मंगलवार तक का समय दिया गया। डॉ गोविंद बाबू का कहना था कि वार्ता में ...