बिजनौर, जनवरी 2 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की समस्या को लेकर जारी धरना एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। शुक्रवार को एसडीएम के आश्वासन के बाद तहसील में जारी धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। धरने का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी बलराम सिंह तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम नजीबाबाद को ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई कि नांगल क्षेत्र खादर में वन विभाग की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे की निष्पक्ष पैमाइश कराई जाए। जिन किसानों के नाम खतौनी में दर्ज हैं, उन्हें उनकी भूमि दिलाई जाए तथा वन विभाग की भूमि पर खड़े अवैध कब्जों/फसल की नियमानुसार नीलामी कराई जाए। एसडीएम नजीबाबाद ने मामले के निस्तारण के लिए तहसीलदार एवं नव-नियुक्त तहसीलदार की संयुक्त टीम गठित करने का आश्वासन दिया। जो वन विभाग की...