बाराबंकी, सितम्बर 11 -- दरियाबाद। तासीपुर गांव में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दरियाबाद ब्लाक में धरना दे रहे भाकियू भदौरिया गुट के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन एसडीएम के आश्वसन पर मान गए गए हैं। धरना खत्म कर भाकियू के कार्यकर्ता लौट गए हैं। एसडीएम ने जांच के बाद सचिव व प्रधान पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरियाबाद ब्लाक के तासीपुर गांव के अनुज श्रीवास्तव ने पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस पर डीपीआरओ नितेश भोंडेले जांच करने गांव गए, पर सचिव पत्रावली लेकर गायब थे। इससे नाराज डीपीआरओ ने सचिव को फटकार लगाई, वहीं नाराज कार्यकर्ता ब्लाक पहुंच धरने पर बैठ गए। प्रधान के अधिकार सीज करने व सचिव को निलंबित करने की मांग पर डटे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। रात भर धरने पर बैठे रहे। स...