जहानाबाद, फरवरी 12 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सामने पंचायत सरकार भवन को लेकर मंगलवार से शुरू आमरण अनशन समाप्त हो गया। एसडीएम ओमप्रकाश ने जूस पिलाकर अनशन पर बैठी सरपंच सुजंता देवी, पंचायत समिति शीला देवी, गोदानी सिंह यादव ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता उमेश ठाकुर तथा असलम मंसूरी को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया। अनशन पर बैठे अनशनकारियों की मांग थी कि वर्तमान में जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है उसके आसपास एक किलोमीटर तक करपी पंचायत की कोई आबादी नहीं है। इस निर्माण कार्य को तत्काल बंद किया जाए। तथा पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य करवाया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर पंचायत सरकार भवन निर्माण को तत्काल प्रभाव से जिला अधिकारी के आदेश से रोक दिया गया है त...