बिजनौर, जनवरी 11 -- देह व्यापार की गतिविधियों पर आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने फोरलेन हाईवे स्थित एक होटल पर छापा मारकर उसे सील कर दिया गया। छापेमारी के दौरान होटल परिसर में संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। एसडीएम के निर्देश पर गठित टीम ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से होटल पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान होटल के कमरों की गहन जांच की गई और आवश्यक दस्तावेज जब्त किए गए। प्रथम दृष्टया होटल में नियमों के उल्लंघन और अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने पर होटल को सील कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। कोतवाल मृदुल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच कर होटल के कमरे को सील कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...